ICAI CA Foundation 2021: सीए फाउंडेशन फाइनल रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से करें चेक

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 12:41 PM (IST)

​​​​​एजुकेशन डेस्क- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन कोर्सेस की फाइनल परीक्षाओं का परिणाम चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई की फाइनल फाउंडेशन परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in  पर परिणाम चेक कर सकते हैं।आईसीएआई सीए फाइनल और फाउंडेशन एग्जाम को जनवरी में आयोजित किया गया था।

इस साल सीए फाइनल एग्जामिनेसन ओल्ड कोर्स और न्यू कोर्स की परीक्षाएं जनवरी महीने में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। सीए फाइनल एग्जामिनेशन ओल्ड कोर्स में पहला स्थान बिशाल, चेन्नई ने 59.88 फीसदी और दूसरा स्थान नूथूला नवीन 58.50 फीसदी , करीमनगर ने हासिल किया है। तीसरा स्थान मोहम्मद शबीब पी मल्लपुरम ने 57.50 फीसदी अंकों के साथ हासिल किया है।

ई मेल पर पा सकते हैं रिजल्ट
उम्मीदवार अपने परिणाम ई-मेल आईडी पर भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट icaiexa.icai.org पर रजिस्टर होना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ICAI छात्रों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्‍यम से भी रिजल्‍ट उपलब्‍ध कराया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है, उन्हें अपने परिणाम ईमेल पर मिल जाएंगे।

डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Foundation

Final (Old)

Final (New)


ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध CA final result लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर, पिन और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News