AAI Recruitment 2020: इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, प्रतिमाह एक लाख 80 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 03:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एक्जीक्यूटिव के लिए 368 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार AAI Recruitment 2020 के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन 15 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

रिक्त पदों का विवरण
बता दें कि जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर पदों के लिए कुल 368 भर्तियां निकली हैं। इनमें मैनेजर (अग्निशमन सेवाएं) 11 पद और मैनेजर (तकनीकी) के 2 पद है। इनमें जूनियर एक्जीक्यूटिव (वायु यातायात नियंत्रण) 264 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वहीं, जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) 83 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जूनियर एक्जीक्यूटिव (तकनीकी) 8 पद हैं।

आवेदन फीस
इन पदों पर निकली भर्तियों पर सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं एससी, एससटी और फीमेल उम्मीदवार को 170 रुपए फीस देनी होगी।

AAI के लिए सैलरी
इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो ये 60 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक है। मैनेजर पद के लिए सैलरी रु. 60000-3% -180000, जूनियर एक्जीक्यूटिव रु. 40000-3% -140000 है। वहीं, मूल वेतन के अलावा, मंहगाई भत्ता, मूल वेतन का 35%, एचआरए और अन्य लाभ जिनमें CPF, ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, चिकित्सा लाभ आदि शामिल हैं।

AAI भर्ती के लिए आयुसीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की मैनेजर पद के लिए अधिकतम 32 वर्ष और जूनियर एक्जीक्यूटिव पदों के लिए न्यूनतम 27 वर्ष होनी चाहिएथ। वहीं, दिव्यांग, एससी, एसटी और ओबीसी को आयु सीमा में छूट दी गई है। एएआई पद के लिए दिव्यांग वर्ग को 10 वर्ष, एससी, एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

AAI भर्ती 2020 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें डाक के माध्यम से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन / इंटरव्यू / फिजिकल मेजरमेंट एंड एंड्योरेंस टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट / वॉयस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा किए गए गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।  AAI भर्ती 2020 के लिए योग्यता की बात करें तो इसके लिए साइंस में ग्रेजुएशन व 2 साल की एमबीए होना चाहिए। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री मांगी गई है। बता दें कि जूनियर एग्जीक्यूटिव के 8 पदों पर भर्ती निकाली गई है और इन पदों के लिए मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल में बीए/बीटेक होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News