BSSC ने जारी किया इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का परिणाम, ये रहा डायरेक्ट लिंक

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 03:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर रिजल्ट जारी हुए हैं। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इंटर लेवल प्रतियोगिता मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किया गया है।

परीक्षा में कुल 52784 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए न्यूनतम कट ऑफ के अनुसार उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही वेबसाइट पर दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचि भी अपलोड की जाएगी। BSSC की मेन्स परीक्षा का आयोजन बीते साल 25 दिसंबर 2020 किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 12,047 पदों को भरा जाएगा। जिन पदों को भरा जाएगा उनमें एलडीसी, स्टेनोग्राफर, फॉरेस्ट गार्ड जैसे पद शामिल हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट के रुप में खुलेगा।
इसे डाउनलोड कर लें या प्रिट आउट ले लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News