BPSC Recruitment: असिस्टेंट मेन एग्‍जाम हुआ रद्द, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 15 जून 2020 को आयोजित की गई जाने वाली असिस्टेंट मेन परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। अब असिस्टेंट (मेन) परीक्षा को आयोग 1 फरवरी 2020 को आयोजित करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, परीक्षा में दो पेपर होंगे- पहला पेपर सामान्य हिंदी और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होगा।  

Image result for BPSC Recruitment: BPSC Assistant Main Exam cancel

गौरतलब है कि आयोग ने नोटिफिकेशन 2018 में अक्टूबर के महीने में जारी किया था। इस परीक्षा के माध्‍यम से 51 असिस्टेंट पदों पर भर्ती करनी थी। वहीं असिस्टेंट पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जहां 17 मार्च को आयोजित की गई थी। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को जारी हुआ था, प्रीलिम्स परीक्षा में 35997 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें से 695 उम्मीदवारों का मेन परीक्षा के लिए सेलेक्‍शन हुआ था।

ऐसे करें चेक 
जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे इस संबंध में ऑफिशियिल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News