BPSC AE 2020: असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। बीपीएससी की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा 22, 23, 28 और 29 मार्च 2020 को आयोजित होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के आधार पर कुल 147 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती होगी।
परीक्षा पैटर्न और अंक
-लिखित परीक्षा में 6 पेपर होंगें-इसमें से 4 पेपर कंपल्सरी हैं और 2 पेपर ऑप्शनल। कंपल्सरी पेपर में जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी, जनरल स्टडीज और जनरल इंजीनियरिंग साइंस विषय शामिल हैं।
-ऑप्शनल पेपर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है, सभी 6 पेपर 100-100 अंकों के होंगे इन्हें हल करने के लिये 1 घंटे का वक्त मिलेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों काे पास होने के लिये न्यूनतम 30 फीसदी अंक लाना होगा।
परीक्षा की डेट्स
आवेदन की प्रक्रिया शुरू -19 मार्च 2019
परीक्षा का परिणाम- मई 2020
ऐसे करें चेक
परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।