BPSC 66th prelims Answer key: आंसर की bpsc.bih.nic.in पर जारी, जानें डिटेल

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 02:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आंसर की पर 5 फरवरी शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 

BPSC 66th prelims answer key के लिए यहां क्लिक करें

BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 562 वैकेंसी अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं। इसमें 150 बीडीओ के पदों को जोड़ने के बाद पदों की संख्या बढ़ गई है। एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए हैं।

बता दें कि BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामरी के कारण इसमें देरी हुई। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News