BPSC 65th मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से  65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने  बीपीएससी 65वीं पीटी परीक्षा को पास किया है वह उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

एग्जाम डेट्स और पद विवरण 
बता दें कि उम्मीदवार 4 मई 2020 से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2020 है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 4 मई से 18 मई के बीच भरा जा सकता है। आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निंबधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी कागजात/प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 जून है। बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है। 

एग्जाम पैटर्न 
बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय होंगे। सामान्य हिन्दी 100 अंकों का सामान्य अध्ययन (दो पेपर), प्रत्येक 300 अंकों के होंगे। इसके अलावा ऑप्शनल विषयों में से किसी एक विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्येक ऑप्शनल विषय का एक पेपर होगा जो 300 अंक का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। 

सामान्य हिन्दी के क्वलिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं जो अनिवार्य है। मेरिट सूची में इसकी गणना नहीं की जाएगी। बाकी विषयों में सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम मार्क्स लाने पर उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे। 

सामान्य हिन्दी के क्वलिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं जो अनिवार्य है। मेरिट सूची में इसकी गणना नहीं की जाएगी। बाकी विषयों में सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम मार्क्स लाने पर उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे। 

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग - 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी वर्ग - 200 रुपये
बिहार राज्य की सभी महिलाएं - 200 रुपये
दिव्यांग वर्ग - 200 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार - 750 रुपय

ऐसे करें आवेदन 
बीपीएससी 65वीं पीटी में पास होने वाले उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर 4 मई 2020 से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News