अमृता प्रीतम जयंती: प्रेम कहानियां लिखने वाली अमृता प्रीतम की खुद की लव स्टोरी भी है अमर

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: अमृता प्रीतम प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार थीं, जो 20वीं सदी की पंजाबी भाषा की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री थीं। बता दें कि आज उनकी 100वीं जयंती है। उनका जन्म 31 अगस्त, 1919 को गुजरांवाला, पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ था, उनकी 100वीं जयंती पर गूगल ने एक बहुत ही प्यारा सा डूडल उन्हें समर्पित किया है। 

Image result for goole doodle

मुहब्बत की दुनिया में आज भी अमृता प्रीतम का नाम अमर है। प्यार में डूबी अमृता की कलम से उतरे शब्द ऐसे हैं जैसे चांदनी को अपनी हथेलियों के बीच बांध लेना। समाज की तमाम बेडियों को तोड़कर खुली हवा में सांस लेने वालीं, आजाद ख्यालों वालीं अमृता प्रीतम पंजाब की पहली कवियत्री थी।

Image result for अमृता प्रीतम

बचपन से था कविताएं लिखने का शौक
अमृता प्रीतम अपने समय की मशहूर लेखिकाओं में से एक थीं। उनका ज्यादातर समय लाहौर में बीता और वहीं पढ़ाई भी हुई। किशोरावस्था से ही अमृता को कहानी, कविता और निबंध लिखने का शौक था। जब वह 16 साल की थीं तब उनका पहला कविता संकलन प्रकाशित हुआ। 100 से ज्यादा किताबें लिख चुकीं अमृता को पंजाबी भाषा की पहली कवियित्री माना जाता है।

Related image अमृता प्रीतम

साहित्य अकादमी पुरस्कार और पद्मविभूषण 
अमृता प्रीतम को देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मविभूषण मिला था। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 1986 में उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया। अमृता की आत्मकथा 'रसीदी टिकट' बेहद चर्चित है, उनकी किताबों का अनेक भाषाओं में अनुवाद भी हुआ। 

Image result for अमृता प्रीतम ने

शादीशुदा जीवन और साहिर और इमरोज़ से जुड़े किस्से

---अमृता उस जमाने में लिव-इन में रहीं, जब ऐसा सोचना भी किसी क्रांति से कम न था। अमृता की शादी 16 साल की उम्र में प्रीतम सिंह से हो गई थी। अमृता बेहद भावुक थीं, लेकिन उतनी ही खूबसूरती के साथ उन्हें अपनी भावनाओं और रिश्तों के बीच सामंजस्य बिठाना आता था। अमृता के बच्चे भी हुए। 

Image result for  अमृता, साहिर और इमरोज

--अंतत साहिर की मुहब्बत के कारण शादीशुदा जीवन से बाहर निकलने का फैसला लिया पर साहिर का साथ भी बहुत न चला। जीवन के आखिरी समय में सच्चा प्यार उन्हें इमरोज के रूप में मिला।

इमरोज़

---अमृता को साहिर लुधियानवी से बेपनाह मोहब्बत थी। साहिर लाहौर में उनके घर आया करते थे। साहिर चेन स्मोकर थे। साहिर के होंठों के निशान को महसूस करने के लिए अमृता उन सिगरटों की बटो को होंठ से लगा उसे दोबारा पीने की कोशिश करती थीं। साहिर बाद में लाहौर से मुंबई चले आये। साहिर के जीवन में गायिका सुधा मल्होत्रा भी आ गई थीं, लेकिन अमृता का प्यार आखिरी वक्त तक बना रहा था।

Image result for amrita pritam

"1959 में पाकिस्तान में एक फ़िल्म आई थी 'करतार सिंह' जिसमें ज़ुबैदा ख़ानम और इनायत हुसैन भट्टी ने एक गीत गाया है - अज्ज आखां वारिस शाह नूँ कितों कबरां विच्चों बोल- वारिस शाह आज तुझसे मुख़ातिब हूँ, उठो कब्र में से बोलो। "

PunjabKesari

अमृता प्रीतम की कुछ कविताएं 
1.एक मुलाकात
2.एक घटना
3. खाली जगह
4. पहचान
5.  कुफ़्र
6.  अज्ज आखां वारिस शाहू नूँ' 

Image result for amrita pritam

अमृता प्रीतम का जीवन कई दुखों और सुखों से भरा रहा। उदासियों में घिरकर भी वो अपने शब्दों से उम्मीद दिलाती हैं जब वो लिखती हैं-
दुखांत यह नहीं होता कि ज़िंदगी की लंबी डगर पर समाज के बंधन अपने कांटे बिखेरते रहें और आपके पैरों से सारी उम्र लहू बहता रहे। 
दुखांत यह होता है कि आप लहू-लुहान पैरों से एक उस जगह पर खड़े हो जाएं, जिसके आगे कोई रास्ता आपको बुलावा न दे। 

अमृता प्रीतम का जीवन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News