Bihar ITI CAT 2019: जारी हुआ कांपेटेटिव एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड का परिणाम, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपेटेटिव एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से ली गई ITI CAT 2019 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि ब‍िहार ITICAT परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों का दाख‍िला बिहार सरकार के तहत आने वाले कॉलेजों और संस्‍थानों के ITI कोर्स में दाख‍िला प्राप्‍त होता है। बिहार ITICAT 2019 परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को आयोजित हुई थी।

PunjabKesari

हर साल यह मेड‍िकल, इंजीन‍ियर‍िंग और एग्रीकल्‍चर स्‍ट्रीम से संबंध‍ित कोर्स में दाख‍िले के ल‍िए परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च 2019 को शुरू की गई थी और 3 अप्रैल 2019 तक चली थी। वहीं फीस भुगतान की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2019 थी। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र बिहार के विभिन्न जिलों में मौजूद विभिन्न ITI संस्थानों के टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश ले सकेंगे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News