Bihar Board Exam 2019 : 11 मार्च से शुरू होगा कॉपियों के मूल्यांकन का काम

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से ली जा रही 10वीं क्लास की परीक्षा खत्म हो गई है। इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए कई तरह के कड़े कदम उठाए गए थे। 10वीं कक्षा के एग्जाम के आखिरी दिनअंतिम दिन ऐच्छिक विषयों की परीक्षा ली गयी। दो पालियों में ली गयी परीक्षा में हर केंद्र पर छात्रों की संख्या कम थी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब निष्कासित छात्रों की संख्या दो सौ पार नहीं कर पायी। 2015 की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में सात सौ छात्र निष्कासित किये गये थे। वहीं 2019 में यह संख्या 162 पर आ गयी है। मैट्रिक परीक्षा के दौरान 162 परीक्षार्थी निष्कासित हुए तो वहीं फर्जी परीक्षाथिर्यों के रूप में 55 को पकड़ा गया। सबसे ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी मुंगेर और गया जिले से सात-सात पकड़े गए। सबसे ज्यादा निष्कासन गया और मधेपुरा से 20-20 परीक्षाथिर्यों का किया गया। अब परीक्षा खत्म होने के बाद कापियों के मूल्यांकन का काम शुरु होगा। 

अंतिम दिन अध्यक्ष का औचक निरीक्षण
परीक्षा के अंतिम दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दयानंद कन्या विद्यालय, मीठापुर, एसआरपीएस राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग स्कूल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के बाद बोर्ड अध्यक्ष पटना स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय भी गये। इस दौरान उन्होंने सभी अनुपस्थित पाये गये पदाधिकारियों का वेतन भी रोका। इनमें उप सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी मेदो दास, सहायक सुमंत सिन्हा शामिल हैं। सुमंत सिन्हा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News