बिहार बोर्ड एग्जाम 2019 : 21 फरवरी से परीक्षाएं,स्टूडेंट्स के लिए जारी किए खास निर्देश

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बिहार बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने में कुछ दिन ही बाकी है। बिहार बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में बैठने के लिए 38 जिलों के 1660609 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1418 परीक्षा केंद्रों बनाए गए है जहां दो शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी।  इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1660609 परीक्षार्थियों में कुल 824888 विद्यार्थी (428273 छात्राएं व 414615 छात्र) पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शमिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 817721 विद्यार्थी (408802 छात्राएं व 408919 छात्र) शामिल होंगे।वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के लिए पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दोनों पालियों में कुल 76432 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। किसी भी तरह की परेशआनी और गड़बड़ी से बचने के लिए विभाग की ओर से स्टूडेंट्स के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। 
PunjabKesari, bihar board exam 2019
माध्यमिक परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्देश- 
विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसलिए वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी का नाम, रोल नं, रोल कोड, विषय कोड, विषय का नाम, पाली आदि की जानकारी पहले ही प्रिंटेड होगी। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले अपने नाम और विषय का मिलान करने बाद ही परीक्षा शुरू करें।
bihar board exam 2019
किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। चप्प्ल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  आदि का प्रयोग वर्जित है।

उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर और नाखून आदि का इस्तेमाल वर्जित है। ऐसे करने वाले विद्यार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News