बिहार बोर्ड ने घोषित की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख , जानिए पूरा शैड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से ली गई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए है। बोर्ड ने इस बार रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड के इतिहास में इस साल पहली बार परीक्षा के परिणाम मार्च के महीने में घोषित किए गए थे । रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से अब  इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है। कंपार्टमेंट की परीक्षाएं इस बार  1 मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी। 

ये है कंपार्टमेंट परीक्षा का शैड्यूल 
पहली शिफ्ट- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की परीक्षा दो शिफ्ट में की जाएंगी पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:45 तक चलेगी
दूसरी शिफ्ट- इस परीक्षा की दूसरी शिफ्ट 1:45 से शुरू होकर 5 बजे तक चलेगी

परीक्षा का टाइम टेबल
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट 2019 की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 30 अप्रैल 2019 तक किया जाएगा। 
परीक्षा देने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in उपलब्ध किए जाएंगे। 
परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि इस वेबसाइट से सिर्फ स्कूल के प्रिंसिपल को ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमित होगी।
सभी छात्रों के एडमिट कार्ड पर स्कूल की स्टांप होने के साथ प्रिंसिपल के सिग्नेचर होना भी जरूरी हैं।

ये हैं नियम
बता दें  यह एडमिट कार्ड केवल जांच परीक्षा में उत्प्रेषित परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा। जांच परीक्षा में गैर उत्प्रेषित या जांच परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी उक्त परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News