Bihar Board 2020: बोर्ड परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि बोर्ड की तरफ से उम्‍मीदवारों को सलाह दी है कि वे कार्ड में अपनी पूरी डिटेल चेक कर लें- जैसे उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर समेत अन्‍य पूरी जानकारी चेक कर लें अगर किसी भी तरह की कोई समस्‍यता होती है तो वे बोर्ड को इसकी जानकारी दें, ताकि उसमें सुधार किया जा सके।  

PunjabKesari

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2020 में आयोजित होने वाली हैं। इस वर्ष से कक्षा 11 और कक्षा 12 दोनों के लिए एक नई परीक्षा प्रणाली लागू की जाएगी। बीएसईबी बोर्ड 2020 से प्रत्येक के 50 अंकों के दो विषयों में भाषा विषय को विभाजित करने की वर्तमान प्रक्रिया के बजाय, बिहार बोर्ड कक्षा 12 में भाषा 1 विषय होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News