नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: भोपाल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती लेकर आया है। अगर आप भी यहां जॉब करने के इच्छुक है तो जल्द ही अंतिम तिथि से पहले रिक्त पदों की भर्ती लिए 7 मार्च तक अावेदन कर सकते है।
कुल-357 पद
पोस्ट-पर्यवेक्षक
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता
एेज - 35
शैक्षणिक योग्ता- मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक /12वीं पास (पदानुसार) उम्मीदवार आवेदन कर सकता हैं।
आवेदन शुल्क - 250/350/500/700 रुपये वर्ग और पदानुसार।
अावेदन कैसे करें- इच्छुक उम्मीदवार इस वैबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते।
अंतिम तिथि- 7 मार्च, 2017 है।