कोरोना का खौफ़- बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्‍थगित, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्‍थगित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। यह परीक्षा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से टाल दी गई है। 

पर्षद की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कोरोना वायरस के कारण यह निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक किया जाना था। अब यह अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन की ति‍थि 25 फरवरी से 31 मार्च तक निर्धारित की थी।

परीक्षा अंक 
बीएड की प्रवेश परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में कंप्यूटर बेस्ड प्रस्‍तावित है। अब इस पर भी संशय के बादल हैं। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रश्न भाषा, 40 प्रश्न टीचिंग एटीट्यूड तथा 30 प्रश्न रीजनिंग से पूछे जाएंगे। 

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार JCECEB की ऑफिसियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News