विदेश में पढ़ने से पहले जरूर जान लें ये बातें

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के समय में हर कोई चाहता है कि अच्छे संस्थान से पढ़ाई करें। इसलिए ज्यादातर लोग विदेश जाकर पढ़ने में इच्छा भी रखते है। अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं जो दूसरे देश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आपको कुछ अहम टिप्स पर ध्यान देने की जरूर है। ताकि आपको वहां पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो । आइए जानते है कुछ टिप्स के बारे में 

पहले से ही शुरु करें प्लानिंग
आमतौर पर जब स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की सोचते हैं, तब तक ज्यादातर मौके और फाइनैंशल प्लानिंग का समय निकल चुका होता है। इसलिए जरूरी है कि आप यह प्लानिंग 9वीं क्लास से ही शुरू कर दें, ताकि आपको प्लानिंग का पर्याप्त समय मिल सके।

काउंसलिंग सत्र
ऐसे कामों में प्रक्रिया के दौरान होने वाली छोटी-छोटी चूकों से बचने के लिए आपको किसी सही मेंटर की जरूरत होती है। सोशल मीडिया पर फॉरन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से बात करके या फिर अन्य जगहों पर काउंसलिंग सेशन्स अटेंड करके हमें काफी महत्ववपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।

कोर्स का चुनाव
बाहर जाने से पहले आमतौर पर स्टूडेंट्स कोर्स के चुनाव के बारे में काफी असमंजस में होते हैं। साथ ही, जिन्हें कोर्स के बारे में अपनी पंसद पता भी होती है, उन्हें कौन सी यूनिवर्सिटी में कौन सा कोर्स पढ़ाया जा रहा है इसकी जानकारी कम ही होती है। आजकल इंटरनेट की सुविधा के मजबूत हो जाने से आपको इस संबंध में काफी दिक्कत पेश नहीं आएगी, इसलिए कोशिश करें कि इस संबंध में पूरी जानकारी पहले ही इकट्ठा कर लें।

रिसर्च करें 
अलग-अलग देशों में पढ़ाई का अलग-अलग सिस्टम होता है। वहां के सेमेस्टर अलग टाइम टेबल फॉलो करते हैं। फिर इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत से देशों में अंग्रेजी मेन लैंग्वेज नहीं है। तो जो कोर्स आप चुन रहे हैं, उसमें अंग्रेजी की फेकल्टी और बुक्स अवेलेबल हैं भी या नहीं, इसकी भी रिसर्च कर लें। टेलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए देश में कई तरह की स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चल रहे हैं। इसके बारे में भी पहले से ही जानकारी हासिल कर लीजिए।

जानें क्या होगा करियर फायदा
विदेश में इसलिए पढ़ने जाते हैं ताकि करियर में फायदा मिल सके। इसलिए विदेश में कोई भी प्रोग्राम चुनने से पहले इस बात की तस्दीक भी कर लेनी चाहिए कि उससे फ्यूचर में कॅरियर में क्या फायदा मिलेगा। क्योंकि विदेश में कोर्स करना ही पर्याप्त नहीं होता। अच्छा कोर्स करना जरूरी है। 

देश का चुनाव
हर देश में पढ़ने के दौरान रहने और वीजा वगैरह के नियम अलग-अलग होते हैं। आमतौर पर यह नियम काफी पेचीदा भी होते हैं तो इन्हें समय पर जान लेना और ठीक से समझना जरूरी होता है। ऐसे में आपको कोर्स, यूनिवर्सिटी और बजट के हिसाब से यह तय कर लेना चाहिए कि आपको किस देश में पढ़ने जाना है और बाद में भविष्य की की राह कैसे निर्धारित करनी है।

कितना आएगा खर्च 
विदेशों में न केवल कोर्स की फीस बहुत ज्यादा होती है, बल्कि रहना और खाना भी महंगा होता है। तो ऐसे में इस बात का अनुमान पहले ही लगा लें कि कोर्स करने के दौरान कुल खर्च कितना आएगा, ताकि आगे दिक्कत न हो। संभावित खर्च का अनुमान डॉलर या पाउंड को रुपए में कंवर्ट करने के बाद लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News