केवी स्कूल में एडमिशन के लिए 1 मार्च से करने होंगे आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो) : केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आधिकारिक सूचना जारी हो चुकी है। हालांकि दाखिला संबंधी पूरी जानकारी विज्ञापन के माध्यम से इस महीने के अंतिम हफ्ते में प्रकाशित कर दी जाएगी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 मार्च से शुरू होंगे। पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 19 मार्च शाम 4 बजे तक करवाए जा सकेंगे। केन्द्रीय विद्यालय में दाखिले से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में दाखिले के लिए चयनित किए गए बच्चों की पहली सूची 26 मार्च, दूसरी सूची 9 अप्रैल और तीसरी सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी। वहीं 11वीं को छोड़कर दूसरी और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 2- 9 अप्रैल तक चलेगी। दूसरी और इससे आगे की कक्षाओं में दाखिला सूची 12 अप्रैल को जारी की जाएगी। वहीं इन कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 12 -20 अप्रैल तक जारी रहेगी। बता दें कि 11वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News