Environment Quiz में भाग लेने के लिए 8 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्ली : पर्यावरण मंत्रालय ने नयी पीढ़ी को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरुक बनाने के लिये आयोजित की जा रही ऑनलाइन क्विज 'प्रकृति खोज’’ में भाग लेने की समय सीमा आठ अक्टूबर तक बढ़ा दी है। मंत्रालय के आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। इससे पहले यह सीमा 19 सितंबर तक थी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्कूली छात्रों में पर्यावरण के प्रति वैज्ञानिक नजरिया विकसित करने के अनूठे प्रयास के तहत ’’ प्रकृति खोज प्रतियोगिता आयोजित की है।

इसके पहले चरण की शुरूआत 25 सितंबर को होने के बाद अब तक लगभग 13,000 छात्रों ने क्विज में भाग लेने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पहले दो दिनों में 15 राज्यों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने क्विज में भागीदारी की। मंत्रालय ने बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति रुझान को देखते हुये क्विज के क्वालीफाइंग रांउड में भाग लेने की समय सीमा आठ अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया । प्रतियोगिता के दूसरे, तीसरे और पांचवे चरण का आयोजन 30 अक्टूबर से 20 दिसंबर के बीच होगा। प्रतियोगिता में पर्यावरण परिवर्तन, जैव विविधता, वन और वन्य जीवन, प्रदूषण, कूड़ा प्रबंधन, जलाशय, प्राकृतिक इतिहास, पर्यावरण संबंधी अंतरराष्ट्रीय संधियों और संकटग्रस्त वन्य जीवों के बारे में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये गये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News