APOSS 2019: जारी हुआ AP ओपन स्कूल इंटर का रिजल्ट, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: AP ओपन स्कूल सोसाईटी 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स AP ओपन स्कूल सोसाईटी की परीक्षा देते है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार रिजल्ट AP एजूकेशन मिनिस्टर अदिमॉलापू सुरेश द्वारा विजयवाड़ा के सब-कलेक्टर ऑफिस में घोषित किया गया।

इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 94.88  प्रतिशत रहा है। अगर आकंड़ों की बात करें तो इस बार 46.47 प्रतिशत स्कूलों को सफलता मिली है। इस बार APOSS SSC और इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम 6 से 10 मई के बीच कराए गए। इन एग्जाम्स में करीब 1 लाख कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया।

PunjabKesari

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की APOSS की वेबसाइट apopenschool.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News