AP Result 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, 59% स्टूडेंट्स हुए पास

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से 12वीं के पहले-दूसरे साल के परिणाम घोषित कर दिए है। इस साल इंटर फर्स्ट ईयर में 59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख पाएंगे। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिणाम 4 बजे जारी होगा । बता दें कि इस साल लगभग 10.17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिन्हें पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। 

नतीजों में फर्स्ट ईयर में 59 % और सेकेंड ईयर में 63% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड छात्रों को जिस डिवीजन में रखता है, उसका निर्णय प्रथम वर्ष और दूसरे वर्ष में उनके सभी पेपरों को पास करने के आधार पर किया जाता है। 91 से 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को A1 ग्रेड, 81 से 90 फीसदी अंक वाले  A2 ग्रेड, 71-80  फीसदी अंक B1 ग्रेड, 61 से 70 फीसदी अंक B2 ग्रेड, 51 से 60 फीसदी अंक C1 ग्रेड,  C2 ग्रेड और 35 से 40 फीसदी अंक D ग्रेड और 35 से नीचे के अंकों को फेल माना जाएगा। 

ये है डिटेल 
परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स- 4,35,655
परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स - 2,76,389
परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स- 63%

फर्स्ट ईयर में इतने स्टूडेंट्स हुए पास
परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स- 507230
परीक्षा में पास हुए कुल स्टूडेंट्स- 3,00,560
परीक्षा में पास हुए कुल छात्र-छात्राएं- 59%

 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bie.ap.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News