AP DSC Hall Tickets 2018: जानें कब होगा हॉल टिकट जारी

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्ली:  आंध्र प्रदेश जिला चयन समिति ने पिछले महीने ही 7,675 वैकेंसी के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट अगले महीने दिसंबर से रिलीज होगा।हॉल टिकट को आप आन्ध्र प्रदेश जिला चयन कमेटी की ऑफिशल वेबसाइट https://apdsc.apcfss.in/ से डाउनलोड कर पाएंगे। 


आपको बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नंवबर 2018 से शुरू हुई थी जो 17 नवंबर 2018 को खत्म हुई है। SA नॉन लैंगवेज के एडमिट कार्ड 1 दिसंबर को रिलीज होंगे जबकि SA लैंगवेज के एडमिट कार्ड 3 दिसंबर को रिलीज होंगे। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर का 5 दिसंबर, टीजीटी प्रिंसिपल 9 दिसंबर, लैंगवेज पंडित, PETs, संगीत, क्राफ्ट और आर्ट-ड्राइंग 9 दिसंबर और सेकंडरी ग्रेड टीचर्स का एडमिट कार्ड 17 दिसंबर को रिलीज होगा। 

स्कूल असिस्टेंट नॉन लैंगेवज का एग्जाम 6 और 10 दिसंबर को होगा । स्कूल असिस्टेंट लैंगेवज का एग्जाम 11 दिसंबर , पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स का 12 और 13 दिसंबर, टीजीटी और प्रिंसिपल एग्जाम दिसंबर 14 और 26, वहीं PETs, संगीत, क्राफ्ट और आर्ट-ड्राइंग का 17 दिसंबर और लैंगवेज पंडित का एग्जाम 27 दिसंबर को होगा। सेकंडरी ग्रेड टीचर्स का एग्जाम दिसंबर 18 से 2 जनवरी तक होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News