UPSESSB PGT 2021: यूपी पीजीटी परीक्षा की आंसर-की जारी, 21 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 01:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क-  उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे ऑफिशियिल वेबसाइट- upsessb.org पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त को हुआ था। पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए थे। बता दें कि, वैकेंसी के जरिए कुल 2595 पदों को भरा जाएगा। 

21 अगस्त 2021 तक दर्ज कराएं आपत्ति
अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई ऐतराज है तो वह अपनी आपत्ति objection.upsessb.org पर जाकर 21 अगस्त 2021 तक दर्ज करवा सकता है। आंसर-की नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी अपनी बुकलेट सीरीज के मुताबिक अपने उत्तरों का मिलान करें। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड से ही आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ईमेल, पोस्ट से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति के साक्ष्य पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए और उसका साइज 200 केबी से ज्यादा न हो। इसी फॉर्मेट में साक्ष्य को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

वैकेंसी डिटेल
यूपीएसईएसएसबी के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के 15,198 पदों के लिए, जिसमें टीजीटी के 12,603 ​​पद और पीजीटी के 2,595 पद शामिल हैं, कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कुल 16 विषयों के टीजीटी पदों के लिए कुल 7, 10,854 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-  upsessb.org पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Important Alerts & Notices पर क्लिक करें।
  • अब UPSESSB UP PGT Recruitment 2021 पर जाएं।
  • इसमें आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने 10 सब्जेक्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल लें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News