इस विश्वविद्यालय में 17 अगस्त से होंगे अंतिम वर्ष के एग्जाम, चल रही है तैयारियां

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और मास्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 अगस्त से आयोजित होने की तैयारियां चल रही है। बता दें यह फैसला बुधवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने कुलपति प्रो. आरआर तिवारी के संग बैठक लिया गया है। 

PunjabKesari

इस फैसले के तहत स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 17 अगस्त से 30 सितंबर बीच आयोजित करवाई जाएगी। इसी के मध्य में पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। शीतकालीन अवकाश (15 दिसंबर के बाद) में इन छात्रों की परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले माह ही परीक्षा समिति की बैठक में 17 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय हुआ था। इसी के आधार पर परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली थी। यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद बुधवार को बैठक कर 17 अगस्त से ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया। ताकि नया शैक्षिक सत्र प्रभावित न हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News