अजमेर: बेटी बचाओ जागरुकता अभियान चलेगा

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 10:09 AM (IST)

अजमेर: राजस्थान में अजमेर में नये साल के प्रारंभ के साथ ही बेटी बचाओ- बेटी पढाओ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महिला चिकित्सालय पर होगा जहां जागरूकता रथ को पूरे जिले के लिए रवाना किया जाएगा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय किया गया कि बेटियां समाज की अनमोल धरोहर है इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।

महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक अनुपमा टेलर ने बताया कि पूरे साल चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के लिए एक एक्शन टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। साथ ही बेटियों के जन्मोत्सव को मनाने का भी फैसला लिया गया है। इसके अलावा बेटियों का ङ्क्षलग अनुपात बढ़े इस हेतु प्रोत्साहन समान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन बेटियों को आगे बढ़ाने, उनकी शिक्षा दीक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News