एम्स पीजी 2020 ने जारी किया रिवाइज शेड्यूल

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 03:58 PM (IST)

एम्स पीजी जुलाई 2020 सेशन में फाइनल रजिस्ट्रेशन और बेसिक रजिस्ट्रेशन में करेक्शन का रिवाइज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रिवाइज शेड्यूल के मुताबिक एम्स पीजी जुलाई 2020 का सेशन आज 9 मार्च से शुरू हो गया है। वहीं रिजेक्टेड इमेज को करेक्शन और रि-अपलोड करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2020 है। स्टूडेंट्स बेसिक रजिस्ट्रेशन 12 मार्च को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा क्वालीफिकेशन, सिटी च्वाइज, पैमेंट के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कहा गया है कि एडमिशन नोटिस 1/2020 16 जनवरी 2020 और अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिेकेशन 13/ 2020 तारीख 19 फरवरी 2020 के अनुसार रिजेक्ट इमेज को रिअपलोड करने की आखिरी तारीख को रिवाइज किया गया है। फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी रिवाइज किया जाएगा। इस परीक्षा से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में 6 साल के एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस परीक्षा में प्रवेश मिलता है।

 

रिवाइज शेड्यूल
रिजेक्ट किए इमेज का करेक्शन और रि-अपलोड 9 मार्च से

रिजेक्ट किए इमेज का करेक्शन और रिअपलोड करने की आखिरी तारीख 11 मार्च

स्टेट्स ऑफ बेसिक रजिस्ट्रेशन 12 मार्च

फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख जल्द जारी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News