AIIMS PG Counselling 2020: फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से एम्स पीजी 2020 सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि फर्स्ट राउंड एम्स पीजी काउंसलिंग 2020 की शुरुआत 2 से 3 दिसंबर के बीच हुए मॉक राउंड से हुई थी।
एम्स पीजी 2020 के लिए मॉक राउंड शीट रिजल्ट 6 दिसंबर को जारी किया गया था। फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए चाइस फिलिंग की प्रक्रिया 7 दिसंबर 2019 से 9 दिसंबर 2019 के बीच हुई थी। गौरतलब है कि इस परीक्षा से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 6 साल के एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस परीक्षा में प्रवेश मिलता है। यह प्रवेश परीक्षा 17 नवंबर 2019 को ऑनलाइन ली गई थी।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।