एम्स एमबीबीएस काउंसलिंग मेरिट लिस्ट हुई जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने एमबीबीएस 2018 की पहली काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। 

छात्र अपना रिजल्ट एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों का पहली काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में नाम आया है उन्हें एम्स नोडल सेंटर में 6 जुलाई शाम 5 बजे तक मूल दस्तावेज और डिमांड ड्रॉफ्ट जमा कराने होंगे। गौरतलब है कि एम्स ने एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 2018 की परीक्षा 26 मई और 27 मई को आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में करीब 2 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का रिजल्ट एम्स ने 18 जून को घोषित किया था और सफल छात्रों सीट काउंसलिंग की चॉइस के लिए एम्स ने 28 जून और 29 जून निर्धारित की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News