AIIMS MBBS: कल तक जारी हो सकते है एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस यानी एम्स बुधवार 15 मई को एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन आवेदकों ने एम्स के एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वो कल अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि MBBS प्रोग्राम के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 25 मई और 26 मई को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी।

वहीं इस परीक्षा के परिणाम 12 जून को जारी होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार हर AIIMS MBBS परीक्षा हर साल 2.5 लाख मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा ली जाने वाली परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा को पास करने वाले सफल आवेदकों को देशभर के 15 एम्स के एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलेगा। इन एम्स में MBBS की कुल 1120 सीट्स उपलब्ध हैं।

परीक्षा का पैटर्न
फिजिक्स: 60 सवाल
केमेस्ट्री: 60 सवाल
बायोलॉजी:  60 सवाल
जनरल नॉलेज- 10 सवाल

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एम्स की वेबसाइटmbbs.aiimsexams.org पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News