AIIMS Entrance Exams 2020: प्रवेश परीक्षा की नई तारीखें हुई जारी, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवध‍ि को बढ़ाया गया है। ऐसे में बहुत सी बोर्ड परीक्षाएं और एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे।  लेकिन अब कुछ राज्यों में हालात ठीक हो होने पर कुछ छूट दी गई है जिसके कारण अब  ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज या एम्स ने जुलाई-अगस्त 2020 सेशन के लिए प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। 

10 से ज्यादा प्रोग्रामों के लिए ये परीक्षा
 एम्स 10 से ज्यादा प्रोग्रामों के लिए ये परीक्षा आयोजित करता है। अब एम्स का ये एंट्रेंस एग्जाम 11 जून को होगा। यह जानकारी एम्स की ओर से एक नोटिस जारी करके दी गई है।  एम्स फेलोशिप प्रोग्राम, डीएम, एमसीएच और एमडी (हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन), बीएससी (पोस्ट बेसिक), एमएससी (नर्सिंग) और एमडी, एमएस, डीएम (6 साल), एमसीएच (6 साल) और एमडीएस के लिए यह प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। 

परीक्षा समय 
परीक्षा का आयोजन निर्धारित तारीख को दोपहर बाद 1 बजे से लेकर 2 बजे तक होगा। एम्स एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड 3 जून को शाम 5 बजे से ऑनलाइन ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। 

 ये है लिंक 
परीक्षा से जुडी हर जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News