AIIMS 2019: पीजी परामर्श के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली:  एम्स पीजी जनवरी 2019 पीजी परामर्श सत्र के परिणाम घोषित हो गए हैं। एम्स- पीजी प्रवेश जनवरी 2019 सत्र के लिए परीक्षा 18 नवंबर, 2018 को आयोजित की गई थी।

 


बता दें कि  एम्स नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में विभिन्न एमडी पाठ्यक्रमों को स्वीकार करने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन सीट आवंटित / परामर्श के लिए अस्थायी रूप से योग्य उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं।

 


सूची में केवल उन योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जो उपरोक्त उल्लिखित एम्स में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या के आठ गुणा के बराबर हैं। सूची रोल नंबर के अनुसार तैयार नहीं की गई है लेकिन एम्स द्वारा योग्यता योग्य है।

 

केवल उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जो ऑनलाइन सीट आवंटन / परामर्श के लिए योग्य हैं। केवल उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की गई है जिन्हें वर्तमान में परामर्श के लिए चुना गया है। सूची में जिन अभ्यर्थियों का उल्लेख नहीं है, उनका रैंक और प्रतिशत 26 नवंबर, 2018 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News