AIIMS 2019: जारी हुआ एम्स एमबीबीएस का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 08:53 AM (IST)

नई दिल्ली: देश भर के एम्स में एमबीबीएस कोर्सेंज में दाखिले के लिए 25 और 26 मई को ली गई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार परीक्षा में 3,38,457 स्टूडेंट्स में से 11,380 उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 7,352 छात्र, 4027 छात्राएं और एक ट्रांसजेंडर स्टूडेंट शामिल हैं। अभी तक दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, मंगलागढ़ी(, नागपुर, पटना, रायपुर,ऋषिकेश, बठिंडा, देवघर (झारखंड), गोरखपुर, कल्याणी (बंगाल), राय बरेली और बीबीनगर (तेलंगाना) स्थित एम्स के नतीजे घोषित किए गए हैं।  जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएगें।

देश भर से करीब 3 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवारों का पर्सेंटाइल स्कोर परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाला जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था।प्रवेश परीक्षा के आधार पर कुल 1207 सीटें भरी जाएंगी।  रिजल्ट जारी होने के बाद सीट आंवटन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीट आंवटन की तारीख रिजल्ट जारी करने के बाद घोषित की जाएगी।

AIIMS results, aiims results 2019, aiims, aiims result, aiims result 2019, aiims 2019 result, aiims result date 2019, aiims mbbs result 2019, aiims 2019, neet counselling 2019, aiimsexams.org, aiims result 2019 ug, aims, aims results, mcc counselling schedule 2019, www.aiimsexams.org, aiims results, aiims 2019 result date, aiims result 2019 date, neet counselling registration 2019, www.mcc.nic.in neet ug 2019, aims results 2019 date, aims results 2019, aiims results 2019 time, aiimsexams org result 2019, aiimsexam.org, aiims delhi result

ऐसे कर पाएंगे चेक
ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
अब मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ऑउट ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News