AIIMS MBBS : एग्जाम का फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली : AIIMS MBBS परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है ,क्योंकि ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने  2019 एमबीबीएस कॉम्पिटिटिव एग्जाम का फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर अपना स्टेटस देख सकते हैं। 

इससे पहले एम्स ने उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी सुधार करने का मौका दिया था। करेक्शन विंडों 22 जनवरी को बंद कर दी गई थी। जिन उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट किए गए है उन्हें एम्स में एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनके एप्लीकेशन यानी आवेदन बेसिक रजिस्ट्रेशन में स्वीकार किए गए हो वह फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जनरेट करने के पात्र होंगे। जिसके आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।  अंतिम रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी, 2019 से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन  12 मार्च, 2019 को शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक
AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrxams.org पर जाएं।
अकादमिक कोर्स के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
आपका स्टेट्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News