Bihar Board :12वीं की परीक्षा के बाद आर्टस टॉपर का कुछ अता-पता नहीं, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड ने 12वीं के परिणाम मंगलवार को जारी किए थे। जिसमें 64 % छात्र फेल हुए हैं। बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर विवाद शुरू हो गया। दरअसल, परीक्षा के नतीजों के बाद झारखंड के गिरीडीह जिले का रहने वाला गणेश का कोई अता पता नहीं चल रहा है। 

गौरतलब है कि 2015 में गणेश ने इंटर की पढ़ाई करने के लिए समस्तीपुर में रामनंदन सिंह जगदीश नारायण कॉलेज दाखिला लिया था। जानकारी के मुताबिक, गणेश कुमार न ही समस्तीपुर में है और ना ही अपने घर गिरिडीह में है। उसके प्राचार्य अभितेंद्र कुमार भी गणेश को ढूंढ़ने में लगे हैं। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गणेश कुमार ने क्यों गिरिडीह से आकर समस्तीपुर के एक गांव में इंटर की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया? एडमिशन फॉर्म के हिसाब से गणेश की उम्र 24 साल है। अमूमन इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की उम्र 17-18 साल होती है। उस मिले अंकों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News