इस दिन आएगा JEE Main 2019 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली:  देशभर की आईटीआई और अन्य इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन 2019 में होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया कि 17 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। सभी अभ्यार्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। जो 6 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक होगी। 


बता दें कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा अनेक उमीदवार विभिन्न प्रसिद्धसंस्थानजैसे IITs, NITs और CFTIs में प्रवेश ले सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा को क्लीयर करने के बाद उम्मीदवार B.Tech/B.Eऔर B.Plan/B.Archके कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां विजिट करें https://www.sarvgyan.com/articles/jee-main-2019

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

•    सबसे पहले NTA की आधिकारिकवेबसाइटपरलॉगऑनकरें
•    अब उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लॉग इन लिंक पर क्लिक करें
•    लिंक क्लिक करने के बाद उम्मीदवार अपना आवश्यक विवरण जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड, सुरक्षा कोड भरें 
•    विवरण जमा करने के बाद JEE Main 2019का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
•    उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दी गयी सारी जानकारी की जाँच कर ले और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
•    प्रवेश पत्र की प्रिंट आउट कॉपी भी निकाल लें

परीक्षा देने वाले सभी उम्मीवारों को इस बार अपने दस्तावेज का कुछ खासा ध्यान देना पड़ेगा। परीक्षा के दिन अभ्यार्थियों को अपनी एडमिट कार्ड के साथ  अपनी फोटो  भी लानी होगी। फोटो के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं  जो भी परीक्षार्थी पेपर देने आएगा उसे अपने साथ आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी के साथ- साथ JEE Main 2019 के प्रवेश पत्र भी होना चाहिए। एडमिट कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उम्मीदवार अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News