हरियाणा बोर्ड : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, 20 अप्रैल परीक्षाएं शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 05:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होना है, वे अपने एडमिट कार्ड बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करना होगा। स्कूल के प्रिंसिपल या हेडमास्टर अपने छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 17 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक के बजाए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सुबह 11 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना होगा। 

वहीं, बोर्ड ने करेक्शन विंडो को 12 अप्रैल तक खोल दिया है। ऐसे उम्मीवार जो हस्ताक्षर या फोटोग्राफ में करेक्शन करना चाहते हैं वे 300 रुपये फीस जमा करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से करेक्शन कर सकते हैं। इस बार 334424 परीक्षार्थी 10 वीं रेगुलर परीक्षा तथा 237037 परीक्षार्थी 12वीं की रेगुलर परीक्षा देंगे। 2544 केंद्रों पर इन परीक्षा का आयोजन होगा। कुल 6,67,234 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Haryana Board बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
होमपेज पर Haryana Board Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
क्रेडेंशियल भरें और सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, डाउनलोड करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News