मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते है तो इन कॉलेजों में जल्द शुरू होगी एडमिशन

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी मेडिकल की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर जल्द उन स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज शुरू कर रहा है जो मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। दरअसल जम्मू और कश्मीर में स्थापित चार नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

PunjabKesari

राज्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 4 मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से अनुमति पत्र जल्द ही मिल सकता है, जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। आवेदन की पूरी जानकारी विस्तार से स्टूडेंट्स को शुरू होने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी। वैसे तो कई मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए या डॉक्टर बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है।  

कॉलेजों में ये कोर्स होगें उपलब्ध
मेडिकल कॉलेजों में मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर की डिग्री के लिए 400 सीटें खाली है जो 2019-2020 के लिए भरी जाएगी। प्रत्येक कॉलेज में 100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।

इन जिलों में खोले जाएंगे चार नए मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज खुलने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जम्मू कश्मीर ने राज्य के अनंतनाग, बारामूला, कठुआ और राजौरी जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News