एक हफ्ते में वेटिंग छात्रों को दाखिला दें स्कूल: शिक्षा निदेशालय

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली के अनएडेड, निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को 7 दिन के अंदर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग(ईडब्ल्यूएस) व वंचित वर्ग(डीजी) में के अंतर्गत दूसरी कक्षा से 9वीं कक्षा तक आयोजित किए गए तीसरे ड्रॉ ऑफ लॉट्स में शामिल सफल छात्र दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय को संपर्क कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने जिला उप शिक्षा निदेशकों से इस मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। निदेशालय ने निदेशकों को कहा कि वह स्कूलों में वेटिंग पर रखे गए छात्रों का संबंधित स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करें। 

Image result for nursery students

तीसरे ड्रॉ में 704 छात्र-छात्राओं को है दाखिले का इंतजार
तीसरे ड्रॉ में 704 छात्र-छात्राओं को अभी इन स्कूलों द्वारा वेटिंग में रखा गया है। बता दें शिक्षा निदेशालय ने दूसरी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए 15 मार्च 2019 को एक सकुर्लर जारी कर विभिन्न स्कूलों में खाली बची सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके अंतर्गत सफल छात्रों का तीसरा कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला गया था। जिसमें छात्रों को दस्तावेज सत्यापन कराना था। लेकिन मौजूदा समय में 704 बच्चे वेटिंग कंडीडेट श्रेणी में स्कूलों द्वारा रखे गए हैं, जिसके लिए निदेशालय ने उपशिक्षा निदेशकों को आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित वर्ग के इन छात्रों के दाखिले के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News