ग्रामीण भारत में करीब 24 फीसदी स्नातक युवा बेरोजगार

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 29 वर्ष की आयु तक के 23.9 फीसदी ऐसे युवा बेरोजगार हैं जिन्होंने स्नातक या इससे ऊपर की शिक्षा हासिल कर रखी है। लोकसभा में सदाशिव लोखंडे के प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज यह जानकारी देते हुए  अपने मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था श्रम ब्यूरो की ओर से 2015-16 में ग्रामीण क्षेत्रों में कराए गए सर्वेक्षण के आंकड़े पेश किए। इन आंकड़ों के मुताबिक 18 से 29 वर्ष तक के 2.3 फीसदी अशिक्षित युवा बेरोजगार हैं तो दूसरी तरफ स्नातक या उससे ऊपर तक की पढ़ाई करने वाले युवाओं में 23.8 फीसदी बेरोजगार हैं। 

मंत्री ने इस सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई करने वाले 3.3 फीसदी और माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई करने वाले 3.7 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने राज्यवार ब्यौरा भी पेश किया। इसके अनुसार सिक्किम में स्नातक या इससे ऊपर तक की डिग्रीधारकों में 82.5 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। इसी तरह लक्षद्वीव में 73 फीसदी, त्रिपुरा में 50.3 फीसदी, झारखंड में 39 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 40.8 फीसदी स्नातक युवा बेरोजगार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News