गुजरात में एक प्रतियोगी परीक्षा में हार्दिक पटेल से संबंधित सवाल पूछा गया

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:26 AM (IST)

अहमदाबाद: गांधीनगर नगर निकाय में लिपिक पदों के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्र्यिथयों से पाटीदार नेता हाॢदक पटेल से संबंधित प्रश्न पूछा गया। 


पटेल समुदाय के 25 वर्षीय नेता का 19 दिन लंबा अनशन बुधवार को समाप्त हुआ। हार्दिकने गुजरात के किसानों के लिए कर्ज माफी और अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए अनशन किया था। परीक्षा में पूछा गया सवाल उनके अनशन से संबंधित था। बहुवैकल्पिक प्रश्न था: हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की? परीक्षार्थियों को इसके लिए चार विकल्प दिये गये थे: शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद और विजय रुपाणी। इस सवाल का सही जवाह है- शरद यादव।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News