युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का शानदार मौका, करें ये 4 माह का कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली : युवाओं के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने 4 माह का कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स अनुसूचित जाति, जनजाति ट्राईबल सब प्लान योजना के जरिए है। जानकारी के मुताबिक,  उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति ट्राईबल सब प्लान योजना के अन्तर्गत 2017-18 में प्रथम सत्र के लिए रेडिमेड गारमेन्ट ट्रेड में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाना प्रस्तावित है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 माह की अवधि का होगा। जिसके लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, नुनिहाई आगरा पर होगा। यहां युवा अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं और कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News