गीदम की नम्रता की यूपीएससी परीक्षा में 99वीं रैंक

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 04:45 PM (IST)

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की एक बेटी नम्रता जैन ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 99वीं रैंक हासिल करके पूरे जिले भर का नाम रोशन कर दिया है।  सूत्रों के मुताबिक पेशे से व्यापारी भंवरलाल और किरण जैन की पुत्री नम्रता ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी दिल्ली और दंतेवाड़ा में रह कर की। उनकी स्कूली शिक्षा गीदम और दंतेवाड़ा में हुई है। नम्रता की रैंक के हिसाब से उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा का पद मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि विषय विशेषज्ञों एवं कलेक्टर सौरभ कुमार तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव सिंह ने भी उनकी मदद की। इंटरव्यू के एक महीने के दौरान नम्रता ने दंतेवाड़ा में ही रह कर लगातार मॉक इंटरव्यू दिए। विशेषज्ञों ने उन्हें बस्तर से जुड़ी सामग्रियों एवं यहां की परिस्थितियों से अवगत कराने में मदद की।   धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की बेटी नम्रता के यूपीएससी में चयन से बस्तर की हजारों बच्चियों के मन में अपने भविष्य के लिए रोशनी जागी है। नम्रता के चाचा सुरेश जैन ने बताया कि सभी को नम्रता के चयन की उम्मीद थी, लेकिन टॉप 100 में नाम आना बेहद सुखद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News