​​​​​​​Railway Recruitment 2021: पश्चिम सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 680 पदों भर्ती, 5 अप्रैल तक म

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 04:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका है। पश्चिम सेंट्रेल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 680 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक साइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 5 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है। WCR की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एसी मैकेनिक, स्टेनोग्राफर आदि के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 23 मार्च, 2021
ऑनलाइन पर आवेदन करने की लास्ट डेट- 5 अप्रैल, 2021

पदों का विवरण
एससी- 103
एसटी- 53
ओबीसी- 184
ईडब्लूएस- 69
यूआर- 271

एजुकेशन क्वालिफिकेशन
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान 50% अंकों के साथ कक्षा 10 या 12 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त फिटर ट्रेड में ITI का प्रमाणपत्र होना चाहिए। वहीं, आयु की बात करें तो आवेदन करने वाले की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार का सेलेक्शन आधार केवल 10वीं में पाए गए अंक के आधार पर होगी।। इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों को भोपाल, मध्य प्रदेश में नियुक्ति दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News