46 प्रशिक्षुओं ने पास की कलर बैल्ट परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली : हेमांग शितो रियू कराटे स्कूल ऑफ  इंडिया राष्ट्रीय कराटे संस्था द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में कलर बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 46 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर कलर बैल्ट प्राप्त की। यह परीक्षा सैंसई बृज लाल चौहान द्वारा राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान जोङ्क्षगद्र सिंह आजाद की देखरेख में हुई। इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के प्रबंध निदेशक एवं हेमांग शितो रियू कराटे स्कूल ऑफ इंडिया एसोसिएशन ऑफ  हिमाचल प्रदेश के प्रधान कुलवंत सिंह ने परीक्षा पास करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को कलर बैल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर हेमांग शितो रियू कराटे स्कूल ऑफ  इंडिया एसोसिएशन ऑफ  हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन डा. के.पी. शर्मा, वाइस चेयरमैन अंकुश सूद, वरिष्ठ उपप्रधान पी.सी. आजाद, उपप्रधान प्रेम सिंह, महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद, संयुक्त सचिव डी.एस. चंदेल भी मौजूद रहे।

इन प्रशिक्षुओं ने पास की कलर बैल्ट परीक्षा
शानुल, नदीम आलम, अतुल्य, अर्श शर्मा, अभिषेक, कृष्णा, केशव, परिष्प ठाकुर, रिशभ, आदित्य, अभिषेक, आदित्य शर्मा, देवेश, पीयूष, अर्नव, श्रेयन गुप्ता, तुषार, शौर्य चौधरी, सूर्यांश, प्रसून भारद्वाज, अभय शर्मा, गीतेश, गिरीश, नैतिक, करतार सिंह, गिरीश ठाकुर, आदित्य, सोहल उदय, सोहल, सेजल, एंजल, काव्या, रजनीश, रिशिता, सानी बांगा, आशना, कुमकुम व पूर्वा गुप्ता ने यह परीक्षा पास की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News