MP हाईकोर्ट भर्ती 2021: लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट की 32 वैकेंसी, करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 02:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: एलएलबी की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट की 32 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है। इच्छुव व योग्य उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर 18 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां एक शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रेक्चुअल असाइनमेंट पर की जाएंगी।

पदों का विवरण
लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट- 32 पद

जरूरी तारीखें
आवेदन की शुरुआत- 26 फरवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2021

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड लॉ कोर्स की डिग्री भी मान्य होंगे। लॉ कोर्स के फाइनल ईयर के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार को कंप्यूटर एमएस ऑफिस/ओपन ऑफिस/उबन्टू के साथ मनुपात्रा, एससीसी ऑनलान, लेक्सिस-नेक्सिस और वेस्ट लॉ जैसे सर्च इंजन व इनके प्रोसेस की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

आयुसीमा व आवेदन शुल्क
उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर 922.16 रुपए चुकाने होंगे।

वेतन
चयन होने के बाद उम्मीदवार को 20 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।ऑ

कैसे होगा चयन
लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News