नीति आयोग का सुझाव- 30 से घटाकर 27 साल हो सिविल सर्विसेज की अधिकतम उम्र सीमा

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है। नीति आयोग ने सिविल सर्विसेज के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु घटाने का सिफारिश की है। नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि सिविल सर्विसेज के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 से घटाकर 27 साल कर दिया जाए। आयोग ने इसे सत्र 2022-23 से लागू करने के लिए कहा है।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नीति आयोग ने अपनी 'स्ट्रेटजी फॉर न्यू इंडिया @75' नाम की रिपोर्ट में ये बातें शामिल की हैं। इस रिपोर्ट में ये भी सिफारिश की गई है कि सभी सिविल सर्विसेज के लिए एक ही परीक्षा हो। अभी केंद्र और राज्यों के स्तर पर 60 से भी सिविल सर्विसेज हैं। नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सभी भर्तियां केंद्रीय टैलेंट पूल के आधार पर हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News