28 लाख स्टूडेंट्स को है CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:21 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) के 12वीं और 10वीं की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थी अब उत्सुकता के साथ परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिणाम संबंधी सोशल मीडिया पर भी कई तरह की तारीखों के मैसेज वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है 12वीं का रिजल्ट 28 मई और 10वीं का रिजल्ट 1 से 3 जून के बीच घोषित किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि 12वीं का परिणाम 25 मई और 10वीं का रिजल्ट 29 या 30 मई को घोषित किया जाएगा। हालांकि सी.बी.एस.ई. की ओर से इस संबंधी कोई भी आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी नहीं किया गया है। 

फिलहाल कोई तारीख तय नहीं हुई : रीजनल डायरैक्टर
सी.बी.एस.ई. पंचकूला रीजन के रीजनल डायरैक्टर जे.आर. खांडेराव ने बताया कि फिलहाल परिणाम संबंधी कोई तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने इशारा दिया कि पिछले वर्ष जिस तारीख को 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था, उसी तारीख को 12वीं का परिणाम घोषित किया जा सकता है, जबकि 10वीं का रिजल्ट 12वीं के परिणाम के 1 या 2 दिन बाद घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सी.बी.एस.ई. परिणाम जारी करने से पहले इसकी आधिकारिक सूचना भी देगा। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में 12वीं का परिणाम 28 मई को जारी किया गया था। 

12वीं में 11.86 और 10वीं में 16.38 लाख ने दी परीक्षा 
बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई थीं। इसी बीच पेपर लीक होने के बाद 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा लिया गया था। देशभर से 28 लाख विद्याॢथयों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 12वीं की परीक्षा देने वाले 11,86,306 और 10वीं की परीक्षा देने वाले 16,38,428 परीक्षार्थी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News