देशभर में चल रहे हैं 279 फर्जी टैक्नीकल कॉलेज, दिल्ली सबसे आगे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 66 कॉलेज फर्जी हैं। यह आंकड़ा देश के किसी भी हिस्से में इंजीनियरिंग या अन्य टैक्नीकल एजुकेशन देने वाले फर्जी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। इनके पास वैध अनुमति नहीं है। ऐसे करीब 279 संस्थान देशभर में फैले हैं जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।दिल्ली में 7 फ र्जी यूनिवर्सिटियां भी हैं जिनके पास डिग्री देने का अधिकार नहीं है। ऐसी यूनिवर्सिटियों द्वारा दिए जाने वाले सर्टीफि केट महज कागज का टुकड़ा हैं। उनकी कोई वैधता नहीं है।  देशभर में चल रही कुल 23 फर्जी यूनिवर्सिटियों  की यू.जी.सी. ने जानकारी दी है। यू.जी.सी. ने सालाना रिपोर्ट में बीते महीने ऐसे संस्थानों की लिस्ट अपनी वैबसाइट पर जारी की थी और छात्रों को चेतावनी दी थी कि वे अगले सत्र में दाखिला लेने से पहले सतर्क रहें। एक अधिकारी ने कहा हमने ऐसे संस्थानों के खिलाफ  एक्शन लेने के लिए संबंधित राज्यों को लिस्ट भेजी है। इनके खिलाफ  जरूरी कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News