छत्तीसगढ़ के 16 बच्चे परीक्षा में तनाव पर मोदी से करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 05:14 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के 16 बच्चे परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और शिक्षक-पालक एवं छात्र के बीच तालमेल बैठाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 जनवरी को बच्चों और युवाओं से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिमयम में रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुर्ग जिले से चार स्कूली बच्चों का चयन किया गया है।

इन बच्चों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इसके साथ ही बालोद जिले के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक भी दिल्ली जाएंगे।  उन्होने बताया कि.इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 16 स्कूली बच्चे, दो अभिभावक और दो शिक्षको का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को राज्यभर के स्कूलों में संजीव भी दिखाया जाएगा।.जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में टीवी या अन्य साधनों की व्यवस्था करने कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News