केरल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे ,84.33% स्टूडेंट्स हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली :  केरल के  उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) की ओर से ली गई 12वीं क्लास की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। केरल बोर्ड से इस साल कुल 3,11,375 छात्रों ने परीक्षा दी थी  । जिसमें 84.33% पास हुए हैं। इस साल टॉप करने वाला जिला वायानाड रहा। वायानाड जिले ने 87.44% पास प्रतिशत हासिल किया है।

ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in.  पर जाएं
‘download result link’ लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और मांगी गई अन्य जरूरी जानकारी भरें
रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News