CBSE: अर्थशास्त्र की 12वीं की परीक्षा आज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई के 12वीं कक्षा के छात्र अर्थशास्त्र की परीक्षा आज देंगे। इसके लिए देशभर में चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

परीक्षा को छह लाख छात्र देंगे। 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इस विषय की परीक्षा को सीबीएसई ने रद कर दिया था। परीक्षा तय समय 10.30 से 1.30 बजे तक कराई जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए कोई नया प्रवेश पत्र सीबीएसई की ओर से जारी नहीं किया गया है, पुराने प्रवेश पत्र से ही छात्र प्रवेश करेंगे।

12वीं का इकोनॉमिक्स पेपर 26 मार्च और 10वीं का गणित पेपर 28 मार्च को हुआ था, जिसके बाद व्हाट्सऐप पर पेपर लीक होने की खबर आई थी। पेपर लीक होने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तुरंत फैसला लिया। जहां सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एक-एक पेपर को दोबारा करवाने की घोषणा की थी। वहीं बाद 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर दोबार आयोजित करने का फैसला किया और 10वीं के गणित के पेपर पर रोक लगा दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News